
ये नई स्पोर्ट्स कार 7-स्पीड ट्रांसमिशन डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है। इस कार के लिए कंपनी का कहना है कि ये केवल 2.9 सेकेंड्स में ही 0-100 km/h स्पीड तक पहुंच जाती है जिसके साथ इसकी अधिकतम स्पीड 340 km/h तक है।
Advertisement
फरारी 812 सुपरफास्ट

1/ 8
इटली स्थित स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी फरारी ने भारत में अपनी एक नई कार 812 सुपरफास्ट नाम से लॉन्च की है।
फरारी 812 सुपरफास्ट

2/ 8
ये नई कार 5.20 करोड़ रुपए(एक्स-शोरुम) की कीमत के साथ है। बता दें कि ये स्पोर्ट्स कार सबसे पहले जिनीवा मोटर शो 2017 में पिछले साल पेश की गई थी।
फरारी 812 सुपरफास्ट

3/ 8
नई 812 सुपरफास्ट में कंपनी का पहला V12 इंजन दिया गया है, जोकि 6496 cc डिस्प्लेसमेंट, 6.5-लीटर V12 इंजन है जिसमें कि अधिकतम पावर 788 bhp प्रोड्यूस करने की क्षमता है, वहीं इसका पीक टॉर्क 718 Nm है।
Advertisement
फरारी 812 सुपरफास्ट

4/ 8
फरारी 812 सुपरफास्ट के केबिन को और भी स्पोर्टी लुक देने के लिए कंपनीने इसके केबिन को पूरी तरह से दोबारा डिजाइन किया है।
फरारी 812 सुपरफास्ट

5/ 8
ये नई स्पोर्ट्स कार 7-स्पीड ट्रांसमिशन डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है। इस कार के लिए कंपनी का कहना है कि ये केवल 2.9 सेकेंड्स में ही 0-100 km/h स्पीड तक पहुंच जाती है जिसके साथ इसकी अधिकतम स्पीड 340 km/h तक है।
फरारी 812 सुपरफास्ट

6/ 8
फरारी 812 सुपरफास्ट दरअसल F12 Berlinetta से इंस्पायर्ड है और फरारी स्टायलिंग सेंटर पर आधारित है। जिसके तहत ही इसमें एक बेहतर लुक व शार्प और स्मूद LED हैडलैंप्स दी गई हैं।
Advertisement
फरारी 812 सुपरफास्ट

7/ 8
इसमें इंजन की बेहतर कूलिंग और एयर फ्लो के लिए कंपनी का सिग्नेचर कहा जाना वाला फ्रंट में ग्रिल दिया गया है। वहीं इस कार में कंपनी ने इसबार फ्रंट में एक लंबा बॉनैट भी दिया है, वहीं इसके रियर साइड पर पहले जैसी टेल लाइट क्वाड एक्जॉस्ट सिस्टम के साथ है।
फरारी 812 सुपरफास्ट

8/ 8
बात करें इसके डायमेंशंस की तो इसकी लंबाई 657 मिमी, चौड़ाई 971 मिमी और हाइट 1276 मिमी है।