
जर्मनी स्थित ऑटोमोबाइल कंपनी मर्सिडीज-बैंज 8 मार्च से शुरु होने वाले जिनीवा ऑटो शो 2018 में X 350d 4MATIC पिकअप ट्रक को पेश करने वाली है। ये पहला निसान Navara आधारित ट्रक है जोकि पिछले साल जुलाई में पेश किया गया था। ये 53,360 यूरो यानी लगभग 54 लाख रूपए की कीमत के साथ है। संभावना जताई जा रही है कि ये नई X- क्लास यूरोपीयन मार्केट्स में साल के तीसरे तिमारी तक उपलब्ध हो जाएगी।
Advertisement
मर्सिडीज -बैंज X क्लास

1/ 5
जर्मनी स्थित ऑटोमोबाइल कंपनी मर्सिडीज-बैंज 8 मार्च से शुरु होने वाले जिनीवा ऑटो शो 2018 में X 350d 4MATIC पिकअप ट्रक को पेश करने वाली है। ये पहला निसान Navara आधारित ट्रक है जोकि पिछले साल जुलाई में पेश किया गया था। ये 53,360 यूरो यानी लगभग 54 लाख रूपए की कीमत के साथ है। संभावना जताई जा रही है कि ये नई X- क्लास यूरोपीयन मार्केट्स में साल के तीसरे तिमारी तक उपलब्ध हो जाएगी।
मर्सिडीज -बैंज X क्लास

2/ 5
इसके 4MATIC सिस्टम से X350d को पांच डायनैमिक सेलेक्ट ड्राइवर मोड्स में चलाया जा सकता है जिसमें कि कंफर्ट, इको, स्पोर्ट,मैन्यूल और ऑफ-रोड शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इसकी चौड़ाई को 600mm तक बढ़ा दिया है और पहाड़ी व ऊबड़-खाबड़ क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस को 222mm रखा गया है। जिसके साथ फ्रंट बंपर के लिए इसमें 29 डिग्री अप्रोच और 24 डिग्री अप्रोच डिपार्चर एंगल रियर बंपर के लिए दिए गए हैं।
मर्सिडीज -बैंज X क्लास

3/ 5
नई X350d दो वेरिएंट्स के साथ है जिसमें कि प्रोग्रेसिव और पावर शामिल हैं। इसमें से प्रोग्रेसिव वेरिएंट 17 इंच 6 स्पोक लाइट एलॉय व्हील्स, लैदर लाइन्ड स्टीयरिंग व्हील और 8 स्पीकर इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ है।
Advertisement
मर्सिडीज -बैंज X क्लास

4/ 5
वहीं इसका दूसरा पावर वेरिएंट 18 इंच 6- स्पोक एलॉय, LED हाई परफॉर्मेंस हैडलैंप्स, क्रोम प्लेटेड रियर व फ्रंट बंपर और इलैक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स के साथ है।
मर्सिडीज -बैंज X क्लास

5/ 5
इस नई गाड़ी में 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल V6 इंजन और 7- स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है। जिसमें कि अधिकतम पावर 254 bhp और 550 Nm पीक टॉर्क है। कंपनी के अनुसार इसमें 0-100km/h क्षमता केवल 7.9 सेकेंड्स के साथ है जिसमें इसकी टॉप स्पीड 205 km/h बनी रहती है।