
शाओमी ने अपने सब-ब्रांड पोको के अंतर्गत नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन पोको F1 को कुछ महीने पहले पेश किया था। अब कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि पोको F1 स्मार्टफोन के 700,000 यूनिट्स दुनियाभर में बेचे हैं।
शाओमी का कहना है कि कंपनी अब तक 7 लाख से ज्यादा पोको F1 स्मार्टफोन की बिक्री कर चुकी है। इस उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी पोको F1 के सभी वेरिएंट्स पर भारी छूट दे रही है। डिस्काउंट कीमत के साथ पोको F1 स्मार्टफोन 6 दिसंबर से 8 दिसंबर के बीच फ्लिपकार्ट और Mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।
शाओमी ने पोको F1 को तीन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया था। पोको F1 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रूपए है लेकिन इसे पहली बार 19,999 रूपए में बेचा जा रहा है। पोको F1 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रूपए है लेकिन इस पर कंपनी 2000 रूपए की छूट दे रही है, जिसके बाद इसे आप 21,999 रूपए में खरीद सकेंगे। पोको F1 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रूपए है जिसपर 3000 रूपए डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस वेरिएंट को आप 25,999 रूपए में खरीद सकेंगे।
पोको F1 में 6.18 इंच का फुल HD प्लस एज-टू-एज डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2246 x 1080 पिक्सल्स है। इसमें डिस्प्ले के टॉप पर नॉच दिया गया है जिसके साथ इसका असपैक्ट रेशियो 19:9 है। इसके साथ ही इसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और एड्रिनो 630 GPU है।
पोको F1 में डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें कि 12MP प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। जोकि डुअल पिक्सल ऑटोफोकस की खूबी के साथ है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा AI ब्यूटी फीचर के साथ दिया गया है।
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 4000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है जोकि लगबग 30 घंटे तक की टॉक-टाइम क्षमता के साथ है और इसमें क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट दिया गया है।
फेसबुक पर भी टेक खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
You might like this