
शाओमी ने आज Mi TV 4X 55-inch 2020 Edition Smart TV भारत में 34,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह स्मार्ट टीवी 2 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया और Mi.com पर ऑनलाइन और साथ ही Mi होम स्टोर्स पर ऑफलाइन उपलब्ध होगा।
Mi TV 4X (55) 2020 एडिशन में 55-इंच का 4K HDR डिस्प्ले है जो शाओमी के खुद के इन-हाउस इमेज प्रोसेसिंग एल्गोरिथ्म, विविड पिक्चर इंजन के साथ है। ऑडियो के लिए स्मार्ट टीवी में DTS HD सपोर्ट के साथ 20W डॉल्बी एटमॉस साउंड का भी सपोर्ट मिलता है।
Mi TV 4X 55-इंच स्मार्ट टीवी 2020 एडिशन एंड्रॉयड 9 पाई के साथ पैचवॉल 2.0 UI पर चलता है। पैचवॉल 2.0 नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार के लिए सपोर्ट के साथ 4K कंटेंट की लाइब्रेरी लाता है जिसमें 16 प्रमुख कंटेंट पार्टनर्स और 7 भाषाओं में 7 लाइव न्यूज चैनल्स हैं।
Mi TV 4X (55) 2020 एडिशन गूगल के नए एंड्रॉयड टीवी 9.0 के साथ आता है जिसमें गूगल असिस्टेंट, यूट्यूब, क्रोमकास्ट, गूगल प्ले स्टोर और डाटा सेवर बिल्ट-इन हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2, 3 HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और ईथरनेट पोर्ट की सुविधा मिलती है।
फेसबुक पर भी टेक खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
You might like this