
एयरटेल द्वारा अपने मौजूदा रिचार्ज प्लान्स के लिए अतिरिक्त डाटा रोल आउट करने के बाद, वोडाफोन-आइडिया ने भी अतिरिक्त डाटा देने की घोषणा की है। वोडाफोन-आइडिया अब अपने ग्राहकों को चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर प्रतिदिन मिलने वाली डाटा लिमिट के साथ 400MB अतिरिक्त डाटा देगी।
टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट बताती है कि इस ऑफर के तहत, ग्राहकों को मौजूदा डाटा पर प्रतिदिन अतिरिक्त 400MB डाटा मिलेगा। हालांकि, डाटा का लाभ तभी उठाया जा सकता है जब मोबाइल एप के जरिए रिचार्ज किया जाए। वोडाफोन के ग्राहकों को अतिरिक्त डाटा लेने के लिए My Vodafone एप के माध्यम से रिचार्ज करना होगा, जबकि आइडिया ग्राहक अतिरिक्त डाटा प्राप्त करने के लिए My Idea-Recharge and Payments एप के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं।
399 रूपए का प्रीपेड प्लान प्रतिदिन 1GB डाटा के साथ आता है लेकिन अतिरिक्त लाभ के साथ, ग्राहकों को प्रतिदिन 1.4GB डाटा मिलेगा। इसी तरह, 449 रूपए वाले प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है लेकिन ग्राहकों को अब प्रतिदिन 2.4GB डाटा लाभ मिलेगा। वोडाफोन अपने 399 रूपए के प्रीपेड रिचार्ज पर प्रतिदिन 400MB अतिरिक्त डाटा दे रही है, जबकि आइडिया 399 रूपए और 499 रूपए के प्रीपेड प्लान्स अतिरिक्त डाटा दे रही है।
याद दिला दें कि एयरटेल ने मई से चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर अतिरिक्त डाटा देने की घोषणा की थी। कंपनी 399 रूपए, 448 रूपए और 499 रूपए के प्रीपेड प्लान्स पर यह लाभ दे रही है। 399 रूपए वाला प्रीपेड प्लान प्रतिदिन 1GB डाटा के साथ आता है और अतिरिक्त लाभ के साथ ग्राहक को प्रतिदिन 1.4GB डाटा मिलता है और इस पैक की वैलिडिटी 84 दिनों की है।
इसी तरह, 448 रूपए के प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा मिलता है लेकिन अतिरिक्त लाभ के साथ अब प्रतिदिन 1.9GB डाटा लाभ मिलता है और इस प्लान की वैलिडिटी 82 दिनों की है। अंत में बात करें 499 रूपए वाले प्लान की तो इसमें प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है और यह 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके साथ, ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ के साथ प्रतिदिन 2.4GB डाटा मिलेगा।
इससे पहले वोडाफोन ने अपने 139 रूपए के रिचार्ज प्लान को अपडेट किया है। वोडाफोन के 139 रूपए वाले प्रीपेड रिचार्ज में पहले 28 दिनों के लिए 5GB डाटा मिलता था। अपडेट के बाद, इस वैलिडिटी के दौरान कुल 3GB डाटा मिलेगा। इसका मतलब यह है कि वोडाफोन यूजर्स को अब कम डाटा लाभ मिलेगा। 3GB डाटा के अलावा, वोडाफोन के 139 रूपए के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल सहित 300 SMS भी मिलते हैं।
फेसबुक पर भी टेक खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
You might like this