
Vivo Y19 को हाल ही में थाईलैंड में लॉन्च किया गया था, अब इसे भारत में लॉन्च किया गया है। वीवो Y19 की कीमत 13,990 रुपये है और यह 4GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ सिंगल वेरिएंट में आता है। यह स्मार्टफोन भारत में ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से मैगनेटिक ब्लू और स्प्रिंग वाइट कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
वीवो Y19 में 6.53-इंच का FHD + Halo डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1080 x 2340 पिक्सल है। इसमें 90.3% तक स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, ड्यूड्रॉप नॉच डिजाइन और बैक पैनल पर 3D कर्व्ड एज ग्रैडिएंट डिजाइन है। इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P65 (MT6768) प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।
वीवो Y19 ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप के साथ आता है। इसमें 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर अपर्चर f/1.78 के साथ, 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर अपर्चर f/2.2 के साथ और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा अपर्चर f/2.0, AI फेस ब्यूटी मोड के साथ है। फोन में फेस अनलॉक के लिए सपोर्ट भी दिया गया है।
वीवो Y19 स्मार्टफोन में 5000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी 18W डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। यह स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और फनटच OS 9.2 पर आधारित एंड्रॉयड 9.0 पर चलता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, GLONASS, FM रेडियो और माइक्रो USB पोर्ट 2.0 शामिल हैं। इस फोन का कुल माप 162.15 × 76.47 × 8.89 मिमी और वजन 193.0 ग्राम है।
फेसबुक पर भी टेक खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
You might like this