
कुछ महीने पहले 3990 रूपए में कारवां गो डिजिटल ऑडियो प्लेयर लॉन्च करने के बाद, सारेगामा ने भारत में Saregama Carvaan 2.0 पोर्टेबल डिजिटल ऑडियो प्लेयर की घोषणा की है। सारेगामा कारवां 2.0 ओरिजनल सारेगामा कारवां का सक्सेजर है और इसकी कीमत 7990 रूपए है।
सारेगामा कारवां 2.0 डिवाइस 5000 प्रीलोडेड हिंदी गानों और 150 से अधिक हर दिन अपडेट होने वाले वाई-फाई स्टेशंस के साथ आता है। यह डिजिटल ऑडियो प्लेयर 4 मोड्स- सारेगामा, USB / AUX IN, FM / AM और ब्लूटूथ के साथ आता है। इसमें गानों को आर्टिस्ट्स, स्पेशल्स और गीतमाला कैटेगरी में रखे गए हैं।
कारवां 2.0 वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिसका मतलब यूजर्स इसे अपने घर के वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते हैं। यूजर्स ' Saregama Carvaan' एप का इस्तेमाल करके वाईफाई-आधारित स्टेशंस प्ले कर सकते हैं। वाई-फाई-आधारित स्टेशन से कनेक्ट करके डिवोशनल, लाइफस्टाइल, हेल्थ एंड वेलनेस, किड्स, एंटरटेनमेंट आदि कैटेगरी में गाने सुने जा सकते हैं।
कारवां 2.0 एक रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है जिसके लिए सारेगामा का कहना है कि यह फुल चार्ज में 5 घंटे तक चल सकता है। अतिरिक्त फीचर्स में एक हैडफोन जैक और रिमोट कंट्रोल सुविधा है। सारेगामा कारवां 2.0 Emerald Green और Classic Black कलर में 7990 रूपए मे उपलब्ध होगा।
सारेगामा ने कारवां 2.0 गोल्ड भी पेश किया है जो सारेगामा और फ्लिपकार्ट पर 15,990 रूपए में उपलब्ध है। कारवां 2.0 गोल्ड मॉडल हरमन कार्डन-प्रमाणित स्पीकर्स और कारवां 2.0 की सभी फीचर्स के साथ आता है। सारेगामा कारवां 2.0 गोल्ड रोज गोल्ड और शैम्पेन गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ आता है।
फेसबुक पर भी टेक खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
You might like this