
भारत में अगर आप सैमसंग के चार रियर कैमरा वाले स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी A9 (2018) को क्वाड रियर कैमरा सैटअप के साथ मलेशिया में लॉन्च किया है। अब खबर है कि यह स्मार्टफोन भारत में 4 नवंबर को लॉन्च हो सकता है।
91Mobile की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018) भारत में 4 नवंबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018) की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह दुनिया का पहला क्वाड रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन है। जिसका मतलब आपको स्मार्टफोन के बैक में चार कैमरे LED फ्लैश लाइट के साथ मिलेंगे जो इस प्रकार हैं-
- 20MP कैमरा अपर्चर f/1.7 के साथ
- 10MP वाइड एंगल लेंस अपर्चर f/2.4 और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ
- 8MP 120 डिग्री अल्ट्रा वाइड कैमरा अपर्चर f/2.4 के साथ
- 5MP डेप्थ कैमरा अपर्चर f/2.2 के साथ
सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 24MP का सेंसर अपर्चर f/2.0 के साथ है। इस स्मार्टफोन के सभी कैमरे कंपनी के खुद के AI कैमरा सॉफ्टवेयर के साथ चलेंगे। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018) में 6.3-इंच का फुल HD प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1080 x 2220 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 2.2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर व एड्रिनो 512 GPU के साथ चलता है। इस स्मार्टफोन में 6GB/8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। इंटरनल स्टोरेज को 512GB तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
गैलेक्सी A9 (2018) में 3800mAh की एडॉप्टिव फास्ट चार्जिंग बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ v5, GPS + GLONASS, NFC (वैकल्पिक) आदि की सुविधा मिलेगी। इस डिवाइस का कुल माप 162.5 x 77 x 7.8 मिमी और वजन 183 ग्राम है।
इससे पहले कंपनी ने भारत में अपनी A-सीरीज के तहत सैमसंग गैलेक्सी A7 (2018) लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन सैमसंग का भारत में पहला ट्रिपल रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में पीछे तीन कैमरे दिए गए हैं। गैलेक्सी A7 (2018) की शुरुआती कीमत 23,990 रूपए है।
फेसबुक पर भी टेक खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
You might like this