
शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने पिछले हफ्ते भारत में अपनी नई K- सीरीज पेश की है। रेडमी K20 प्रो के 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रूपए है जबकि 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रूपए है। वहीं, दूसरी तरफ रेडमी K20 के 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रूपए और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रूपए है।
रेडमी K20 प्रो और रेडमी K20 दोनों के लिए आज (22 जुलाई) दोपहर 12 बजे से सेल शुरू होगी। ये स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट, Mi.com और Mi होम स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट/डेबिट कार्ड द्वारा EMI ट्रांजैक्शन पर ग्राहकों को फ्लेट 1000 रूपए डिस्काउंट मिलेगा।
दोनों स्मार्टफोन्स फ्लेम रेड, ग्लेशियर ब्लू और कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होंगे। ये भारत में शाओमी का पहला स्मार्टफोन्स सीरीज है जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पॉप-अप सेल्फी कैमरा को सपोर्ट करते हैं। दोनों स्मार्टफोन्स ट्रिपल-कैमरा सैटअप के साथ आते हैं।
दोनों स्मार्टफोन्स 6.39-इंच के फुल HD प्लस AMOLED होरिजन डिस्प्ले के साथ 2340 x 1080 पिक्सल, 19.5:9 असपैक्ट रेशियो, 600nits ब्राइटनेस, DCI-P3 colour gamut और DC डिमिंग के साथ लोड किए गए हैं। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से सुरक्षा दी गई है।
रेडमी K20 प्रो में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ एड्रिनो 640 GPU है। इस स्मार्टफोन में 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज है। इसमें स्टोरेज को बढ़ाने का कोई विकल्प नहीं है।
रेडमी K20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप है। इसमें (सोनी IMX586) 48MP का अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी सेंसर के साथ f/1.75 अपर्चर, लेजर ऑटोफोकस, PDAF, 13MP का सेकंडरी वाइड-एंगल सेंसर 124.8-डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू के साथ है और 8MP का टेलीफोटो लेंस 2x ऑप्टिकल जूम के साथ है।
रेडमी K20 एड्रिनो 616 GPU के साथ क्वालकोम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर पर चलता है। स्मार्टफोन में 6GB की रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें 48MP का सोनी IMX582 सेंसर, 13MP का वाइड-एंगल लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप है। दोनों स्मार्टफोन्स में सेल्फी के लिए 20MP का पॉप-सेल्फी कैमरा की सुविधा दी गई है।
दोनों स्मार्टफोन्स में 4000mAh की बैटरी दी गई है। रेडमी K20 में 18W फास्ट चार्जर दिया गया है जबकि रेडमी K20 प्रो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों ही डुअल स्टैंडबाय के साथ USB टाइप-C पोर्ट, 3.5 मिमी हैडफोन जैक, NFC, VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 और डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करते हैं।
फेसबुक पर भी टेक खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
You might like this