
शाओमी का सब-ब्रांड रेडमी 64-मेगापिक्सल कैमरा वाले नए स्मार्टफोन के लॉन्च पर काम कर रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर 64-मेगापिक्सेल कैमरा वाले स्मार्टफोन के कैमरा सैंपल के रूप में एक तस्वीर शेयर की है।
इस कैमरा सैंपल को सबसे पहले चीन के माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर पोस्ट किया गया है। लेकिन कुछ वक्त बाद शाओमी इंडिया के MD मनु कुमार जैन ने भी इसी कैमरा सैंपल को ट्विटर पर पोस्ट किया है। जिसके बाद रेडमी इंडिया के ट्विटर अकाउंट द्वारा मनु जैन के ट्वीट को रीट्वीट किया गया है। ये इशारा करता है शायद दुनिया का पहला 64MP कैमरा वाला स्मार्टफोन रेडमी का हो सकता है और ये भारत में भी पेश होगा।
मनु जैन के ट्वीट में कैमरा सैंपल है। तस्वीर में बिल्ली बैठी हुई है और और बिल्ली की आंख के चारों ओर जूम करके क्लियरटी के साथ क्लोज-अप में देखा जा सकता है। इस तस्वीर के साथ कंपनी रेडमी के 64MP वाले कैमरा फोन द्वारा क्लिक की गई तस्वीर में डिटेलिंग दिखाना चाह रही है।
नए रेडमी फोन के 64-मेगापिक्सल कैमरा ISOCELL ब्राइट GW1 सेंसर के साथ आने की उम्मीद है, जिसे सैमसंग ने मई में पेश किया है। हालांकि कंपनी ने पुष्टि नहीं की है कि वह सैमसंग के ISOCELL ब्राइट GW1 सेंसर का उपयोग करेगी या नहीं।
64MP GW1 सेंसर वर्तमान के 48MP कैमरा सेंसर से बड़ा होगा। कंपनी Tetracell टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है जिसमें चार पिक्सल से डाटा को एक में मिक्स करने की क्षमता है। इसका मतलब है कि सेंसर एक तय समय में 16MP 1.6 माइक्रोन पिक्सल फोटो क्लिक करने में सक्षम होगा। फोटो क्लिक करने के बाद (16MP x 4 = 64MP इमेज) 64MP की तस्वीर सामने आएगी।
आपको बता दें कि रेडमी से पहले रीयलमी कंपनी जल्द ही दुनिया का पहला 64MP कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने का दावा कर चुकी है। रीयलमी के इस आगामी स्मार्टफोन के कैमरा का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। साथ रीयलमी के CEO माधव शेठ इसके कुछ कैमरा सैंपल्स भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं।
रेडमी और रीयलमी के अलावा, सैमसंग भी 64MP कैमरा वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है और इसे इस साल ही लॉन्च कर सकती है। अब देखना ये होगा कि इनमें से कौन सी कंपनी दुनिया का पहला 64MP कैमरा वाला स्मार्टफोन पेश करने वाली पहली कंपनी बनती है।
You might like this