
ओप्पो ने आज भारत में अपने A9 2020 के नए कलर वेरिएंट को पेश कर दिया है। यह नया कलर वेरिएंट ‘वनीला मिंट’ है। ओप्पो A9 2020 को पहले भारत में मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया था। अब यह कंपनी द्वारा घोषित तीसरा कलर है।
ओप्पो ने ट्विटर के माध्यम से ओप्पो A9 2020 के लिए नए कलर वेरिएंट की घोषणा की है। ओप्पो A9 2020 के 4GB रैम + 128GB वेरिएंट की नई कीमत 15,990 रुपये है और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है।
From powerful features to elegant style, the #TheNewExpert has it all! Make way for the New Vanilla Mint Edition of the #OPPOA92020 with Qualcomm Snapdragon 665 Processor, massive 5000mAh battery, 8GB RAM and 128GB ROM. pic.twitter.com/TYAC8fkRhL
— OPPO India (@oppomobileindia) November 29, 2019
ओप्पो A9 2020 में 6.5-इंच नैनो वॉटरड्रॉप स्क्रीन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ है। यह स्मार्टफोन क्वालकोम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और एड्रिनो 612 GPU के साथ चलता है।
ओप्पो A9 2020 क्वाड-कैमरा सैटअप से लैस है। इसमें 48MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का 119-डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP का मोनो लेंस और 2MP पोर्ट्रेट सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन में फेस अनलॉक के साथ-साथ फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड इफेक्ट्स की सुविधा है। इसका यूजर इंटरफेस बेहतर फ्रेम बूस्ट और टच बूस्ट के लिए गेम बूस्ट 2.0 एक्सीलेटर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ओप्पो A9 2020 में 5000mAh की बैटरी है और यह एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो ColorOS 6.0.1 पर आधारित है।
फेसबुक पर भी टेक खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
You might like this