
ओप्पो ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन भारत में ओप्पो A3s नाम से लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन 10,990 रूपए की कीमत के साथ है और बिक्री के लिए 15 जुलाई से ऑनलाइन माध्यम से फ्लिपकार्ट, अमेजन व पेटीएम आदि पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा कस्टमर्स चाहें तो इसे ऑफलाइन माध्यम से रिटेल स्टोर्स पर भी खरीद सकते हैं। ये रेड व डार्क कलर ऑप्शंस के साथ है।
बात करें इसके स्पेसिफिकेशंस की तो ओप्पो A3s में 6.2-इंच का HD प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 720 x 1520 पिक्सल है। इसका डिस्प्ले एपल आईफोन-X के जैसे टॉप नॉच डिजाइन के साथ है। बता दें कि ओप्पो A3s कंपनी की A-सीरीज का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें कि सुपर फुल-स्क्रीन की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही इसमें 1.8GHz स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता है।
कैमरा की बात करें तो यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सैटअप के साथ है जिसमें कि रियर साइड पर एक 13-मेगापिक्सल का सेंसर अपर्चर f/2.2 के साथ और दूसरा 2-मेगापिक्सल का सेंसर अपर्चर f/2.4 व LED फ्लैश के साथ है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा अपर्चर f/2.2 के साथ है जोकि AI ब्यूटी टेक्नॉलॉजी के साथ है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में एक मजेदार फीचर भी दिया गया है जोकि म्यूजिक पार्टी के नाम से है। इसके तहत यदि यूजर म्यूजिक की वॉल्यूम को बढ़ाना चाहते हैं तो ये आपके बहुत काम आ सकता है। जिसके लिए केवल अपने स्मार्टफोन के हॉटस्पॉट को ऑन करके एक समय में कई स्मार्टफोन्स को कनेक्ट करके सबमें एक ही गाने को प्ले किया जा सकता है। मगर बता दें कि ये केवल कलरOS 5.1 या उससे अधिक के वर्जन पर ही काम करता है।
इसके अलावा ओप्पो A3s स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ColorOs 5.1 पर आधारित है। इस डिवाइस में 4230mAh की बैटरी दी गई है। इसका कुल माप 156.2 x 75.6 x 8.2 मिमी और वजन 168 ग्राम है। इसमें सेंसर्स लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, G-सेंसर और एक्सीलेरोमीटर की सुविधा दी गई है।
फेसबुक पर भी टेक खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
You might like this