
इंफिनिक्स ने भारत में आज S-सीरीज के अंतर्गत नया स्मार्टफोन Infinix S5 पेश कर दिया है। इंफिनिक्स S5 की कीमत 8999 रूपए है और इसकी सेल 21 अक्टूबर को 12:00 PM शुरू होगी। ग्राहक इसे Quetzal Cyan और Violet कलर में खरीद सकेंगे। यह नया स्मार्टफोन इस साल मई के महीने में भारत में लॉन्च हुए इंफिनिक्स S4 का सक्सेजर है।
इंफिनिक्स S5 में 6.6-इंच का HD प्लस सुपर सिनेमा (720 x 1600 पिक्सल) 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ पंच होल डिजाइन, 90.5% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 70.2% NTSC, 480 NITS ब्राइटनेस है। इसमें 2.0 GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P22 प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसमें पीछे रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।
कैमरा की बात करें तो कंपनी ने इंफिनिक्स S5 में 8999 रूपए की कीमत में (चार सेंसर्स) AI क्वाड-रियर कैमरा सैटअप दिया है। इसमें 16-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड-LED फ्लैश है। कंपनी ने पहले ही खुलासा कर दिया था कि क्वाड रियर कैमरा सेंसर्स माइक्रो शॉट्स, पोर्ट्रेट शॉट, वाइड-एंगल शॉट्स, लोलाइट शॉट्स लेने में सक्षम हैं।
सेल्फी के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा है। फोन में AI पावर मैनेजमेंट के साथ 4000mAh की बैटरी है और यह XOS 5.5 पर आधारित एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए 3-इन-1 कार्ड स्लॉट, VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS के साथ A-GPS, GLONASS और एक माइक्रो USB पोर्ट की सुविधा है।
फेसबुक पर भी टेक खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
You might like this