
फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल लेकर आ रही है जो 20 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगी। अब आसूस ने इस सेल में अपने जेनफोन 5Z, जेनफोन मैक्स प्रो M1, जेनफोन मैक्स प्रो M2 और जेनफोन लाइट L1 स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर्स का खुलासा कर दिया है।
इस सेल में आसूस जेनफोन 5Z पर 8000 रूपए तक की छूट मिलेगी। फ्लिपकार्ट सेल में आसूस जेनफोन 5Z का 6GB+128GB वेरिएंट 32,999 रूपए की जगह 24,999 रूपए में उपलब्ध होगा जबकि इसका 8GB+256GB वेरिएंट 36,999 रूपए की जगह 28,999 रूपए में बिकेगा।
आसूस जेनफोन मैक्स प्रो M1 का 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट 10999 रूपए, 4GB+64GB वेरिएंट 12999 रूपए और 6GB+64GB वेरिएंट 14,999 रूपए कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुआ था। फ्लिपकार्ट सेल में 3GB रैम वेरिएंट 8999 रूपए, 4GB रैम वेरिएंट 10,999 रूपए और 6GB रैम वेरिएंट 12,999 रूपए कीमत के साथ उपलब्ध होगा।
आसूस जेनफोन मैक्स M2 का 3GB वेरिएंट 9999 रूपए में लॉन्च हुआ था लेकिन इसे ग्राहक 8999 रूपए में खरीद सकते हैं। इसका 4GB रैम वेरिएंट लॉन्च कीमत 11,999 रूपए में ही उपलब्ध रहेगा।
आसूस जेनफोन लाइट L1 को 5999 रूपए कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को 1000 रूपए कम कीमत 4999 रूपए में खरीदा जा सकता है।
SBI क्रेडिट कार्ड से इन स्मार्टफोन्स को खरीदने पर ग्राहक को 10 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इसके अतिरिक्त, ग्राहक डिवाइस की सुरक्षा के लिए 399 रूपए में फ्लिपकार्ट कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान खरीद सकते हैं। हालांकि जेनफोन लाइट L1 के लिए प्रोटेक्शन प्लान 9 रूपए में ही मिलेगा। इसके अलावा, 3 महीने और 6 महीने के लिए ग्राहक को नो कॉस्ट EMI की सुविधा भी मिलेगी।
फेसबुक पर भी टेक खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
You might like this