
भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए हॉटस्पॉट वाउचर्स और कूपन्स की पेशकश शुरू कर दी है। इन वाउचर्स या कूपन का प्रयोग करके ग्राहक BSNL के किसी भी वाईफाई हॉटस्पॉट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह खबर BSNL के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आई है जिसमें पता चला है कि BSNL ने देशभर में अपने कई हॉटस्पॉट्स तक एक्सेस देने के लिए 19 रूपए, 39 रूपए, 59 रूपए और 69 रूपए के रिचार्ज प्लान्स पेश किए हैं। BSNL ने एक अन्य ट्वीट के माध्यम से यह भी पुष्टि की है कि इनमें से किसी भी प्लान का इस्तेमाल करने पर यूजर्स 38,000 BSNL वाई-फाई हॉटस्पॉट तक पहुंच सकेंगे। BSNL ने इस सुविधा को देने के लिए वाईफाई नेटवर्क प्रोवाइडर iPass के साथ साझेदारी की है।
India's largest network of #WiFi #Hotspot now available at a very affordable price. Walk into the nearest #BSNL retailer store and recharge today! pic.twitter.com/1u5BCmzMum
— BSNL India (@BSNLCorporate) March 28, 2019
कंपनी ग्राहकों को प्रीमियम वाईफाई एक्सेस करने के लिए दो अलग-अलग लिंक दे रही है। जहां एक पोर्टल पर कुल 4 वाईफाई रिटेल हॉटस्पॉट वाउचर्स को लिस्ट किया गया है, वहीं दूसरा BSNL वाईफाई SSID में एक्सेस करने के लिए कुल 17 कूपन प्रदान करता है।
चार हॉटस्पॉट वाउचर्स में BSNL वाईफाई 19, BSNL वाईफाई 39, BSNL वाईफाई 59 और BSNL वाईफाई 69 शामिल हैं जिनमें 2 दिनों के लिए 2GB, 7 दिनों के लिए 7GB, 15 दिनों के लिए 15GB और 28 दिनों के लिए 30GB का मिलता है। यहां क्लिक करके चार वाईफाई रिटेल हॉटस्पॉट वाउचर्स को देखा जा सकता है।
BSNL वाईफाई ऑफर के अंतर्गत 17 कूपन आते हैं जिनमें कम से कम एक दिन के लिए 300MB डाटा से लेकर 28 दिनों के लिए 160GB डाटा मिल रहे हैं। कूपन की कीमत 10 रूपए से लेकर 1999 रूपए तक है। BSNL वाईफाई SSID के लिए सभी BSNL कूपन्स की कीमतों को यहां क्लिक कर देखा जा सकत है।
BSNL ने विभिन्न स्थानों और हॉटस्पॉट क्षेत्रों के बारे में वेबसाइट पर वेबपेज भी बनाया गया है जहां से जानकारी ली जा सकती है कि ये कहां-कहां देशभर में स्थापित किए गए हैं। BSNL ने बताया है कि अब यूजर्स के पास 30,419 हॉटस्पॉट हैं, जिन्हें 16,367 स्थानों पर स्थापित किया गया है। यहां लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं कि जिस स्थान पर आप रहते हैं वहां वाईफाई हॉटस्पॉट है या नहीं।
BSNL वाईफाई हॉटस्पॉट में कैसे एक्सेस करें
1- अपने फोन में वाईफाई ऑन करें और उपलब्ध वाईफाई की लिस्ट में से BSNL वाईफाई का चयन करें।
2- इसके बाद यूजर्स को BSNL के कैप्टिव पोर्टल पर रिडायरेक्ट किया जाएगा जहां वे फ्री वाई-फाई और प्रीमियम वाई-फाई के बीच चयन कर पाएंगे।
यूजर्स पहले 30 मिनट के लिए BSNL के वाईफाई का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे। फ्री WiFi का उपयोग करने के लिए, आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और फिर अपने फोन पर प्राप्त पिन दर्ज करना होगा।
अगर यूजर्स इससे अधिक समय के लिए इंटरनेट का उपयोग करना चाहते हैं, तो वे प्रीमियम वाईफाई का विकल्प चुन सकते हैं, जो कूपन, वाउचर खरीदने या रिचार्ज करने के बाद इस्तेमाल होता है। खरीदे गए कूपन और वाउचर को लॉगिन स्क्रीन में दर्ज किए जा सकते हैं या फिर यूजर्स क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या वॉलेट के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करके रिचार्ज प्लान भी खरीद सकते हैं। ऊपर बताए गए स्टेप्स का उपयोग Google Play स्टोर से "BSNL WiFi" एप डाउनलोड करके भी मुफ्त या प्रीमियम वाईफाई तक पहुंचने के लिए किया जा सकता है।
फेसबुक पर भी टेक खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
You might like this