
भारतीय टेलीकॉम बाजार में सभी कंपनियां ज्यादातर कॉम्बो प्लान्स पेश कर रही हैं। इस बीच अब भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 98 रूपए का प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का सिर्फ डाटा प्लान है।
BSNL के इस प्लान में ग्राहक को हर रोज 1.5GB डाटा मिलेंगे और इस प्लान की वैलिडिटी 26 दिनों की है। वर्तमान में किसी भी कंपनी के पास एक महीने वाला इस तरह का प्लान नहीं है। हालांकि रिलायंस जिओ का 98 रूपए वाला एक प्रीपेड प्लान है जिसमें वॉयस कॉलिंग, 2GB डाटा और SMS की सुविधा मिलती है।
BSNL के इस प्लान का नाम ‘डाटा सुनामी’ प्लान है। तुलना करें तो इस प्लान का मुकाबला जिओ के 98 रूपए और एयरटेल के 119 रूपए वाले प्लान से मान सकते हैं। BSNL के 98 रूपए वाले इस प्लान में डाटा के अलावा कुछ नहीं है। लेकिन इस कीमत में हर दिन 1.5GB डाटा BSNL के इस प्लान को खास बनाती है। हालांकि ध्यान रहे कि BSNL के प्लान मिलने वाला डाटा 3G नेटवर्क पर मिलेगा।
रिलायंस जिओ एक और प्रीपेड प्लान है जिसमें 1.5GB प्रतिदिन के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है। लेकिन जिओ के इस प्लान की कीमत 149 रूपए है और वैलिडिटी 28 दिनों की है।
फेसबुक पर भी टेक खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
You might like this