
ऑडियो-टेक्निका ने अपनी ब्लूटूथ हैडफोन रेंज का विस्तार करते हुए Audio-Technica ATH-S200BT वायरलेस हैडफोन लॉन्च किया है। ऑडियो-टेक्निका ATH-S200BT वायरलेस हैडफोन भारत में ऑफलाइन और ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से 5990 रूपए में उपलब्ध होगा।
ATH-S200BT हैडफोन ओवर-द-ईयर हैडफोन्स हैं जो कानों के बाहर आरामदायक फिट होकर बाहरी शोर को कम करते हैं। ओवर-द-ईयर हैडफोन्स 40 मिमी ड्राइवर के साथ आते हैं और बाईं ओर के कान पर टच कंट्रोल मिलते हैं, जिससे यूजर्स कॉल का जवाब देने और फोन पर म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल कर सकते हैं।
ऑडियो-टेक्निका का ATH-S200BT मॉडल एक कॉम्पैक्ट फोल्ड-फ्लेट डिजाइन के साथ आता है और वायरलेस तरीके से ऑडियो चलाने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। डिवाइस वायरलेस म्यूजिक सुनते समय 40 घंटे की बैटरी बैकअप प्रदान करती है जबकि स्टैंडबाय पर 1000 घंटे तक बैटरी चलती है। इसके साथ मिलने वाली USB केबल के माध्यम से बैटरी चार्ज किया जा सकता है।
ऑडियो-टेक्निका ATH-S200BT वायरलेस हैडफोन कंपनी की आधिकारिक डिस्ट्रीब्यूटर RPTech India, ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से ब्लैक, ग्रे/ब्लू और वाइट कलर में 5990 रूपए में उपलब्ध है।
फेसबुक पर भी टेक खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
You might like this