
आसूस ने हाल ही में बजट स्मार्टफोन जेनफोन मैक्स प्रो M2 को भारत में लॉन्च किया है। लेकिन कंपनी ने अब ये भी पुष्टि कर दी है कि कम कीमत के साथ जेनफोन मैक्स प्रो M1 की बिक्री जारी रहेगी। कंपनी ने जेनफोन मैक्स प्रो M1 के सभी वेरिएंट्स की कीमतें हमेशा के लिए 1000 रूपए घटा दी है।
अब जेनफोन मैक्स प्रो M1 का 3GB+32GB वेरिएंट 10,999 रूपए के बजाय 9999 रूपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसी तरह इसके 4GB+64GB वेरिएंट को 11,999 रूपए में बेचा जा रहा है जबकि इसकी असल कीमत 12,999 रूपए है। वहीं, इसके टॉप 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रूपए है जबकि इसे 14,999 रूपए में लॉन्च किया गया था।
आसूस जेनफोन मैक्स प्रो M1 बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। अगर आप इंतजार कर सकते हैं तो हमारा सुझाव है कि फ्लिपकार्ट पर आगामी सेल का इंतजार करें, क्योंकि सेल में ये स्मार्टफोन और भी कम कीमत में बिकता है।
आपको बता दें कि कंपनी पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि जेनफोन मैक्स प्रो M1 के लिए एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट जारी किया जाएगा। आसूस ने कहा है कि अगले महीने फरवरी में जेनफोन मैक्स प्रो M1 के लिए लेटेस्ट अपडेट रोलआउट कर दिया जाएगा।
जेनफोन मैक्स प्रो M1 को अप्रैल, 2018 में पेश किया गया था। कंपनी ने उस दौरान इसके दो स्टोरेज वेरिएंट 3GB रैम + 32GB स्टोरेज को 10999 रूपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 12999 रूपए में पेश किया था। आसूस ने बाद में 6GB रैम वेरिएंट 14999 रूपए कीमत में लॉन्च किया था।
जेनफोन मैक्स प्रो M1 के 6GB रैम वेरिएंट में 16MP+5MP का डुअल कैमरा सैटअप है जबकि फ्रंट के लिए इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा है। आपको यहां बता दें कि जेनफोन मैक्स प्रो M1 3GB, 4GB वेरिएंट्स में डुअल कैमरा सैटअप 13MP+5MP का और फ्रंट कैमरा केवल 8MP का दिया गया है।
इसमें इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) कैमरा फीचर है जिससे तस्वीर क्लिक करते समय या वीडियो बनाते समय इमेज स्टेबलाइज (स्थिर) रहती है। इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच का फुल HD प्लस फुलव्यू डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है। इसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और एड्रिनो 509 GPU है। फिलहाल अभी ये स्मार्टफोन प्योर एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसके अलावा जेनफोन मैक्स प्रो M1 में 5000mAH क्षमता वाली बैटरी है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक की भी सुविधा मिलती है।
फेसबुक पर भी टेक खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
You might like this