
एपल ने ब्रूकलेन में आयोजित इवेंट में अपना नया मैकबुक एयर 2018 लॉन्च कर दिया है। इसका बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज क्षमता के साथ है जिसकी कीमत 1199 डॉलर है। ये प्री-ऑर्डर के लिए अमेरिका में आज से ही उपलब्ध हो गया है और बिक्री के लिए 7 नवंबर से उपलब्ध होगा।
बात करें इसके स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें 13.3 इंच का एज-टू-एज रेटिना डिस्प्ले दिया गया है जोकि पहले जनरेशन मैकबुक एयर की तुलना में 50 प्रतिशत तक अधिक बेहतर एक्सपीरियंस के साथ है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं जोकि पहले से अधिक बास क्षमता के साथ हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB टाइप-C थंडरबोल्ड 3 पोर्ट्स, HDMI, VGA और डिस्प्लेपोर्ट आदि दिए हैं।
इसके अलावा इसमें डिस्प्ले के टॉप पर एक फेसटाइम HD कैमरा भी दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें खास टच आईडी की खूबी भी दी है जोकि T2 चिप के साथ है। इसके साथ ही इसमें 8th जनरेशन इंटेल डुअल-कोर CPU इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ है। इसके अलावा इसमें 16GB रैम और 1.5TB की SSD स्टोरेज क्षमता है। इसमें एक इन-बिल्ट USB- टाइप C स्लॉट दिया गया है जिसके साथ ही 5K एक्सर्टनल मॉनीटर या eGPU एक्सर्टनल ग्राफिक्स यूनिट को जोड़ा जा सकता है।
You might like this