
एपल ने बीती रात ही ब्रूकलेन में आयोजित इवेंट में अपने नए प्रोडक्ट्स पेश किए हैं जिसमें कि एपल iPad प्रो, मैकबुक एयर 2018 और एपल मैक मिनी आदि शामिल हैं। इनमें से एपल iPad प्रो और मैकबुक एयर की भारतीय कीमतों की जानकारी मिल गई है। हालांकि इनके साथ केवल अच्छी बात ये है कि ये कम से कम इस साल के नई आईफोन्स यानी एपल आईफोन XR, Xs और Xs मैक्स से कम ही है। आइए जानते हैं इनके बारे में...
एपल iPad प्रो 2018
पहले बात करते हैं एपल के नए टैबलेट यानी iPad प्रो की तो ये नई एपल पेंसिल और एक स्मार्ट कीबोर्ड फॉलियो के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें कि इसकी पेसिंल से टूल्स व एप्स के प्रयोग के साथ कई क्रिएटिव काम किए जा सकते हैं और ये iPad प्रो के साथ दरअसल मैग्नेटिक रुप से अटैच हो जाती है। हालांकि ये बिक्री के लिए कब से उपलब्ध होंगे इसकी तो जानकारी नहीं मिली है, मगर उससे पहले इन सभी की कीमत आप यहां जान सकते हैं।
iPad प्रो 11 इंच (वाई-फाई)
- iPad प्रो 64GB: 71,900 रूपए
- iPad प्रो 256GB: 85,900 रूपए
- iPad प्रो 512GB: 1,03,900 रूपए
- iPad प्रो 1TB: 1,39,900 रूपए
iPad प्रो 11 इंच (वाई-फाई+ सैल्यूलर)
- iPad प्रो 64GB: 85,900 रूपए
- iPad प्रो 256GB: 99,900 रूपए
- iPad प्रो 512GB: 1,17,900 रूपए
- iPad प्रो 1TB: 1,53,900 रूपए
iPad प्रो 12.9 इंच (वाई-फाई)
- iPad प्रो 64GB: 89,900 रूपए
- iPad प्रो 256GB: 1,03,900 रूपए
- iPad प्रो 512GB: 1,21,900 रूपए
- iPad प्रो 1TB: 1,57,900 रूपए
iPad प्रो 12.9 इंच (वाई-फाई+ सैल्यूलर)
- iPad प्रो 64GB: 1,03,900 रूपए
- iPad प्रो 256GB: 1,17,900 रूपए
- iPad प्रो 512GB: 1,35,900 रूपए
- iPad प्रो 1TB: 1,71,900 रूपए
एपल पेंसिल (सेकेंड जनरेशन): 10,900 रूपए
स्मार्ट कीबोर्ड फॉलियो: 15,900 रूपए( 11 इंच iPad प्रो) / 17,900 रूपए (12.9 इंच iPad प्रो)
बात करें इनके स्पेसिफिकेशंस की तो इसके दोनों ही मॉडल्स में से इसबार होम बटन को हटा दिया गया है, जिससे कि स्क्रीन पहले से अधिक बड़ी नजर आती है। इसके डिस्प्ले के चारों ओर बैजल्स एकदम कम नजर आते हैं जिसके साथ ये लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ है जोकि इससे पहले आईफोन XR में दिया गया था। इसके होम बटन को हटाए जाने के बाद ये जैश्चर्स नेवीगेशंस पर आधारित है।
इसके अलावा इसमें एपल की लेटेस्ट A12X बायोनिक चिप दी गई है जोकि पहले से 35 प्रतिशत तक अधिक बेहतर है। इसके अलावा इसमें एक USB-C पोर्ट दिया गया है जिससे कि 5K डिस्प्ले को भी आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। एपल ने इस नए iPad प्रो 2018 में 4 वाइड स्टीरियो साउंड स्पीकर्स दिए गए हैं। वहीं बैक साइड पर 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जोकि 4K वीडियोज को 60fps के हिसाब से शूट कर सकता है। इसके साथ ही ये 18W के चार्जर के साथ है जोकि 10 घंटे तक बैटरी लाइफ के साथ है।
एपल मैकबुक एयर 2018
बात करें नए मैकबुक एयर की तो इसके शुरुआती 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,14,900 रूपए और 256GB वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रूपए है। ये स्पेस ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर के ऑप्शंस के साथ है और बिक्री के लिए 7 नवंबर से एपल के ऑथोराइज्ड रिसैलर्स के पास उपलब्ध होगा।
बात करें इसके स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें 13.3 इंच का एज-टू-एज रेटिना डिस्प्ले दिया गया है जोकि पहले जनरेशन मैकबुक एयर की तुलना में 50 प्रतिशत तक अधिक बेहतर एक्सपीरियंस के साथ है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं जोकि पहले से अधिक बास क्षमता के साथ हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB टाइप-C थंडरबोल्ड 3 पोर्ट्स, HDMI, VGA और डिस्प्लेपोर्ट आदि दिए हैं।
इसके अलावा इसमें डिस्प्ले के टॉप पर एक फेसटाइम HD कैमरा भी दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें खास टच आईडी की खूबी भी दी है जोकि T2 चिप के साथ है। इसके साथ ही इसमें 8th जनरेशन इंटेल डुअल-कोर CPU इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ है। इसके अलावा इसमें 16GB रैम और 1.5TB की SSD स्टोरेज क्षमता है। इसमें एक इन-बिल्ट USB- टाइप C स्लॉट दिया गया है जिसके साथ ही 5K एक्सर्टनल मॉनीटर या eGPU एक्सर्टनल ग्राफिक्स यूनिट को जोड़ा जा सकता है।
फेसबुक पर भी टेक खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
You might like this