
अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 10 अक्टूबर से आम ग्राहकों के लिए शुरू हो चुकी है। यह सेल 15 अक्टूबर तक चलेगी। कुल पांच दिनों तक चलने वाली इस सेल में ग्राहकों को अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर डील्स और ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
इस सेल में कंपनियों की अलग-अलग कैटेगरी के सामान पर कई तरह की छूट दी जा रही है। इस सेल में SBI कार्ड से शॉपिंग पर 10 प्रतिशत (अधिकतम 2000 रूपए) तुरंत डिस्काउंट, अमेजन Pay से ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत (अधिकतम 2000 रूपए) अतिरिक्त कैशबैक, नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर आदि की सुविधा मिल रही है।
हालांकि पांच दिन चलने वाली इस सेल के दौरान हर दिन छूट और कैशबैक में बदलाव होता रहेगा। इन सभी ऑफर्स के साथ शर्तें लागू हैं। इसलिए कोई भी खरीदारी करते वक्त डिस्काउंट व ऑफर्स की शर्तों को जरूर पढ़ें।
तो चलिए अब जानते हैं आज किन प्रोडक्ट्स को आज की डील्स में खरीदना बेहतर होगा। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगले दिन इन प्रोडक्टस की कीमतों में बदलाव हो सकता है।
रीयलमी 1
आज की डील्स में रीयलमी 1 स्मार्टफोन को 1000 रूपए कम में खरीदने अच्छा मौका है। वैसे तो रीयलमी 1 के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,990 रूपए है लेकिन अमेजन सेल में आज इसकी कीमत 12,990 रूपए है।
इस स्मार्टफोन की कीमत भुगतान अमेजन Pay से करने पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। अगर SBI कार्ड से ट्रांजैक्शन करते हैं तो 10 इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अतिरिक्त, आइडिया या वोडाफोन ग्राहक को 360GB मुफ्त डाटा दिया जाएगा। वहीं, ग्राहक को 1 साल का स्क्रीन रिप्लेसमेंट फ्री में मिलेगा। रीयलमी 1 को इस साल जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था।
शाओमी Mi A2
शाओमी के Mi A2 स्मार्टफोन को भी आज की डील्स में लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को 16,999 रूपए में इस साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। लेकिन आज अमेजन सेल में इस पर 2000 रूपए की छूट मिल रही है। शाओमी Mi A2 स्मार्टफोन को आप 14,999 रूपए में खरीद सकते हैं।
इस स्मार्टफोन पर भी अमेजन Pay कैशबैक, SBI कार्ड डिस्काउंट, आइडिया-वोडाफोन डाटा ऑफर और स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर्स लागू हैं।
शाओमी रेडमी Y2
आज के डील्स में शाओमी रेडमी Y2 के 3GB+32GB वेरिएंट को भी लिस्ट किया गया है। इसका 3GB रैम वेरिएंट केवल आज ही के लिए 1000 रूपए कम कीमत में उपलब्ध रहेगा। ग्राहक आज इसे 9999 रूपए की जगह 8999 रूपए में खरीद सकते हैं।
हालांकि दिलचस्प बात ये है कि यदि आप रेडमी Y2 के 4GB+64GB वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसे आप 2000 रूपए डिस्काउंट में 15 अक्टूबर तक खरीद सकते हैं। रेडमी Y2 का 4GB रैम वेरिएंट 10,999 रूपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को इस साल जून में 12,999 रूपए में लॉन्च किया गया था।
रेडमी Y2 पर भी अमेजन Pay कैशबैक, SBI कार्ड डिस्काउंट, आइडिया-वोडाफोन डाटा ऑफर और स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर्स लागू हैं।
ऑनर प्ले
ऑनर के गेमिंग स्मार्टफोन ऑनर प्ले पर आज 1000 रूपए का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि ये डिस्काउंट इसके 4GB रैम वेरिएंट पर है। इस स्मार्टफोन को इस साल अगस्त में 19,999 रूपए में लॉन्च किया गया था। लेकिन आज 18,999 रूपए में बिक्री के लिए अमेजन सेल में उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त इस सेल में ऑनर प्ले पर भी अमेजन Pay कैशबैक, SBI कार्ड डिस्काउंट, आइडिया-वोडाफोन डाटा ऑफर और स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर्स लागू हैं।
सैमसंग गैलेक्सी A8 प्लस
सैमसंग गैलेक्सी A8 प्लस स्मार्टफोन को कंपनी ने इस साल ही जनवरी के समय 32,990 रूपए की कीमत के साथ लॉन्च किया था। 6GB रैम वाले इस स्मार्टफोन को भारी छूट के साथ अमेजन सेल में 23,990 रूपए में खरीदा जा सकता है। सभी स्मार्टफोन्स की तरह इस पर भी अमेजन Pay कैशबैक, SBI कार्ड डिस्काउंट, आइडिया-वोडाफोन डाटा ऑफर और स्क्रीन रिप्लेसमेंट जैसे ऑफर्स का लाभ ग्राहक उठा सकते हैं।
JBL C100SI इन-ईयर हैडफोन्स (ब्लैक)
साउंड क्वालिटी के मामले में JBL ब्रांड का अच्छा खासा नाम है। JBL का यह ईयरफोन्स (JBL C100SI In-Ear Headphones with Mic) माइक के साथ आता है। इसका ब्लैक कलर वेरिएंट आज की डील्स में 549 रूपए में मिल रहा है जबकि अमेजन लिस्टिंग के मुताबिक इसकी कीमत 1299 रूपए है। इसके वाइट और रेड कलर वेरिएंट को भी 549 रूपए में आज खरीदा जा सकता है।
अमेजन इको डॉट स्मार्ट स्पीकर
अमेजन का इको डॉट (Echo Dot) स्मार्ट स्पीकर कम कीमत में आज उपलब्ध है। अमेजन इको डॉट थर्ड जनरेशन स्पीकर की कीमत 4499 रूपए है लेकिन आप इसे 2999 रूपए में खरीद सकते हैं। ये हैंड्स-फ्री स्पीकर एलेक्सा खूबी के साथ चलता है। इसे वॉयस कमांड से चलाया जा सकता है। इसमें बिल्ट-इन स्पीकर है जिसकी मदद से एलेक्सा से बात की जा सकती है और म्यूजिक सुना जा सकता है। इको डॉट को ब्लूटूथ की मदद से डायरेक्ट स्पीकर से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा, 3.5 मिमी स्टीरियो केबल के जरिए होम एंटरटेनमेंट सिस्टम से कनेक्ट किया जा सकता है।
अमेजन फायर स्टिक
इस सेल में अमेजन फायर स्टिक को 2999 रूपए में आप खरीद सकते हैं। अमेजन पर इस डिवाइस की कीमत 3999 रूपए बताई गई है। ये फायर TV स्टिक दरअसल एक स्ट्रीमिंग डिवाइस है, जिसे टीवी के HDMI स्लॉट में लगाना होगा। गूगल क्रोमकास्ट के जैसे ही जब ये वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ेगा तो यूजर टीवी शोज, मूवी, एप्स और गेम्स आदि का इसके माध्यम से आनंद ले सकते हैं। आमतौर पर इस डिवाइस का इस्तेमाल तब किया जाता है जब आपको अपने सामान्य टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलना हो। बताते चलें कि हाल ही में फायर TV स्टिक 4K को भी लॉन्च किया गया है।
फेसबुक पर भी टेक खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
You might like this