
अमेजन इंडिया की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आज 24 अक्टूबर से शुरू हो गई है और यह सेल 28 अक्टूबर तक चलेगी। इस बार कंपनी ने स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट के लिए ICICI बैंक और सिटी बैंक से पार्टनरशिप की है। खास बात ये है कि अमेजन इंडिया की तरफ से 6 महीने के लिए स्मार्टफोन्स पर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिल रही है।
इसके अलावा, स्मार्टफोन्स की खरीदी के साथ टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से फ्री डाटा और एक्सचेंज ऑफर्स भी मिलेंगे। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान फ्लैश सेल भी आयोजित की जाएगी जिसमें नए स्मार्टफोन्स को बेचे जाएंगे। जैसे कि शाओमी रेडमी 6A के लिए हर रोज 12 बजे फ्लैश सेल आयोजित होगी। आप से अनुरोध है कि सेल के दौरान डिस्काउंट की शर्तों को ध्यान से पढ़ें तभी स्मार्टफोन्स खरीदें।
बैंक ऑफर्स
इस सेल के दौरान ICICI डेबिट/क्रेडिट और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहक ट्रांजैक्शन करते हैं तो उन्हें 10 प्रतिशत कैशबैक (अधिकतम 2000 रूपए) मिलेगा। सेल के दौरान प्रमुख क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को नो कॉस्ट EMI की भी सुविधा मिलेगी। हालांकि नो कॉस्ट EMI पाने के लिए ग्राहक को 3000 रूपए से ऊपर की शॉपिंग करनी होगी। वहीं, डेबिट कार्ड होल्डर्स को 8000 रूपए से अधिक की शॉपिंग करने पर EMI की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, बजाज Finserv की तरफ से भी 4500 रूपए से अधिक के सभी ऑर्डर्स पर नो कॉस्ट EMI की सुविधा उपलब्ध है।
तो चलिए जानते हैं आज किन स्मार्टफोन्स को बेस्ट डील्स के तहत खरीदा जा सकता है-
नोकिया 6.1 (4GB+64GB) ।। डील प्राइस 13,500 रूपए
नोकिया 6.1 को 18999 रूपए में लॉन्च किया गया था। अमेजन सेल में इसकी कीमत 14999 रूपए है। ICICI या सिटी बैंक कार्ड से 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलने पर इसकी कीमत 13,500 रूपए हो जाएगी। यह ऑफर ब्लू और गोल्ड वेरिएंट पर लागू है।
शाओमी Mi A2 ।। डील प्राइस 13,500 रूपए
इस स्मार्टफोन को 16,999 रूपए में इस साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। लेकिन अमेजन सेल में 14999 रूपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ICICI या सिटी बैंक कार्ड से 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलने पर इसकी कीमत 13,500 रूपए हो जाएगी।
हुआवेई P20 लाइट ।। डील प्राइस 13,999 रूपए
हुआवेई P20 लाइट को 19,999 रूपए की कीमत के साथ इस साल लॉन्च किया गया था। लेकिन अमेजन सेल में 15,999 रूपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अगर आप ICICI या सिटी बैंक कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। जिसके बाद आप इसे मात्र 13,999 रूपए में खरीद सकते हैं।
ऑनर 7C I। डील प्राइस 7,649 रूपए
ऑनर 7C की कीमत पहले 9499 रूपए था। लेकिन अमेजन सेल में इस स्मार्टफोन की कीमत 8499 रूपए है। वहीं, अगर ICICI या सिटी बैंक कार्ड से खरीदारी करते हैं तो 10 प्रतिशत अधिक डिस्काउंट मिलने पर इसकी कीमत 7649 रूपए हो जाएगी।
रीयलमी 1 (6GB+128GB) ।। डील प्राइस 10,790 रूपए
इस साल रीयलमी 1 के 6GB+128GB रैम वेरिएंट को 13,990 रूपए में लॉन्च किया था लेकिन 6GB रैम वाले इस स्मार्टफोन को अमेजन सेल में 11,990 रूपए में बेचा जा रहा है। अगर पेमेंट के लिए ICICI या सिटी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलने पर इसकी डील प्राइस 10790 रूपए हो जाएगी।
सैमसंग गैलेक्सी A8 प्लस (6GB+64GB) ।। डील प्राइस 21,990 रूपए
सैमसंग गैलेक्सी A8 प्लस को इस साल की शुरुआत में 32,990 रूपए में लॉन्च किया गया था। अमेजन सेल में इसकी कीमत 23,990 रूपए है। ICICI या सिटी बैंक की तरफ से 2000 रूपए डिस्काउंट पाकर इसे 21,990 रूपए में खरीद सकते हैं।
वनप्लस 6 (128GB+8GB) ।। डील प्राइस 32,999 रूपए
वनप्लस 6 के 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रूपए में लॉन्च किया गया था। अमेजन सेल में इसकी कीमत 34,999 रूपए है। ICICI या सिटी बैंक की तरफ से 2000 रूपए डिस्काउंट पाने के बाद आप इसे 32,999 रूपए खरीद सकेंगे।
फेसबुक पर भी टेक खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
You might like this