
अमेजन ने हाल ही में भारत में अपनी सालाना ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का आयोजन किया था। अब, ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने अपने प्लेटफॉर्म पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की घोषणा की है।
यह सेल 13 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और यह 17 अक्टूबर की मध्यरात्रि तक चलेगी। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि प्राइम मेंबर्स को 12 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे से ही सेल में एक्सक्लूजिव एक्सेस मिल जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने स्मार्टफोन्स, बड़े घरेलू सामान और कई अन्य दिलचस्प ऑफर्स की भी घोषणा की है।
ग्राहकों को मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट, एक्सचेंज ऑफर और भी बहुत कुछ के साथ स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। एपल, शाओमी, वनप्लस, सैमसंग, वीवो, ऑनर आदि जैसे लोकप्रिय ब्रांडों पर यूजर्स को अच्छे ऑफर्स मिलेंगे। अमेजन इंडिया ने ये भी कहा है कि नए लॉन्च किए गए वनप्लस 7T, सैमसंग गैलेक्सी M30s और वीवो U10 पर कुछ ऑफर्स दिए जाएंगे।
अप्लायंस पर ऑफर्स की बात करें तो 60% तक की छूट अप्लायंस और टीवी पर मिलेगी, जिसमें नो कॉस्ट EMI ऑप्शन, एक्सचेंज ऑफर और मुफ्त डिलीवरी के साथ फ्री इंस्टॉलेशन की सुविधा मिलेगी। ग्राहक 200 से अधिक टॉप ब्रांड्स पर 6000 से अधिक डील्स का फायदा उठा सकते हैं जिनमें HP, कैनन, बोट, लेनोवो और बहुत कुछ शामिल हैं।
सेल में लैपटॉप, हैडफोन, स्पीकर्स, कैमरा, फिटनेस ट्रैकर और स्मार्टवॉच पर छूट मिलेगी। इसके अलावा, ग्राहक अमेजन इको डॉट को एक स्पेशल कीमत पर मुफ्त स्मार्ट बल्ब के साथ भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक इको शो 5, फायरटीवी स्टिक, न्यू किंडल आदि पर विभिन्न ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में डेबिट/क्रेडिट कार्ड और बजाज फिनसर्व कार्ड पर नो कॉस्ट EMI की सुविधा के साथ अमेजन Pay ICICI क्रेडिट कार्ड पर अनलिमिटेड रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।
You might like this