
एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया फर्स्ट रिचार्ज (FRC) प्लान लॉन्च किया है। पिछले साल, कंपनी ने FRC पोर्टफोलियो में 178 रूपए, 229 रूपए, 344 रूपए, 495 रूपए और 559 रूपए सहित कुल 5 नए रिचार्ज पेश किए थे। कंपनी ने इसी फर्स्ट रिचार्ज पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए 76 रूपए का रिचार्ज पेश किया है।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, 76 रूपए के प्लान को रिचार्ज करने पर ग्राहक को 26 रूपए का टॉकटाइम मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। इसके अंतर्गत यूजर्स 60 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से सभी कॉल कर सकेंगे। एयरटेल इसके साथ 100MB 2G/3G/4G डाटा भी देगी।
सबसे जरूरी बात ये है कि यह 76 रूपए का रिचार्ज सिर्फ नए एयरटेल ग्राहकों के लिए है। फर्स्ट रिचार्ज (FRC) का मतलब पहला रिचार्ज से है। ग्राहक ये रिचार्ज तभी करा सकते हैं जब नंबर खरीदने के बाद पहला रिचार्ज कराएंगे। साथ ही दूसरी जरूरी बात ये है कि आपको ये रिचार्ज सिर्फ My Airtel एप या वेबसाइट से कराना होगा।
एयरटेल के 178 रूपए वाले रिचार्ज में 1GB डाटा प्रतिदिन 28 दिनों तक मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रतिदिन की भी सुविधा है। 229 रूपए वाले रिचार्ज में फर्क सिर्फ ये है कि अन्य सुविधा के साथ इसमें 1.4GB डाटा हर रोज ग्राहक को मिलेगा।
इसी तरह 344 रूपए वाले प्लान में 2GB और 495 वाले में 1.4GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा। हालांकि 344 वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और 495 रूपए वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। बात करें आखिरी 559 रूपए वाले प्लान की तो इसमें भी फर्क सिर्फ डाटा और वैलिडिटी का है। 559 रूपए के रिचार्ज में हर रोज 1.4GB डाटा 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा।
फेसबुक पर भी टेक खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
You might like this