Advertisement
LG W30 रिव्यू
LG ने काफी समय बाद भारत में नया LG W-सरीज पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल 3 जुलाई को अमेजन इंडिया पर होगी। LG W30 की कीमत 9999 रूपए है। ये स्मार्टफोन ऑरोरा ग्रीन, प्लैटिनम ग्रे और थंडर ब्लू कलर ऑप्शंस के साथ आता है। LG W30 में 6.26-इंच का HD प्लस फुलविजन वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1520 x 720 है। खास बात ये है कि ग्राहक नॉच को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज्ड कर सकते हैं। इस वीडियो में देखिए LG W30 का रिव्यू