Advertisement
आसूस ROG G703 और TUF गेमिंग FX504: फर्स्ट लुक
आसूस ने रिपब्लिक ऑफ गेम (ROG) सीरीज के तहत दो नए गेमिंग लैपटॉप्स भारत में लॉन्च किए हैं। इसमें से एक लैपटॉप का नाम ROG G703 है और दूसरे का नाम TUF गेमिंग FX504 है। ROG G703 लैपटॉप की कीमत 4,99,990 रूपए है और यह जून महीने के पहले हफ्ते से LFR स्टोर्स और ऑनलाइन स्टोर्स के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, TUF गेंमिंग FX504 की कीमत कोर i5 के साथ 69,990 रूपए है जबकि इसके कोर i7 वेरिएंट की कीमत 89,990 रूपए है।